सांसद निधि की  राशि को डकार गए  सरपंच सचिव 
देवखोह-आदिवासी अंचल तामिया के ग्राम पंचायत बोदल कछार के ग्राम देवखोह में पंचायत द्वारा ₹100000 की राशि से सांसद निधि द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसमें ₹85631 का बिल का फ़र्जी  भुगतान पंचायत द्वारा  किया जा चुका है मंदिर समिति द्वारापहले से ही इस स्थान पर बीम कालम का निर्माण अपने खर्चे से किया   जा चुका था इस पर स्लैब डालने का काम एवं अन्य कार्य पंचायत द्वारा किये जाने थे  परन्तु पंचायत के सरपंच सचिव की मिलीभगत से राशि का फर्जी भुगतान किया जाकर भ्रष्टाचार किया क्या यह कार्य अभी भी अधूरा हैपंचायत द्वारा सांसद निधि का दुरुपयोग किस तरह से किया गया है इसका जीता जागता उदाहरण यह सामुदायिक का अधूरा निर्माण कार्य है यहां यह उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति द्वारा पंचायत को ₹10000 की राशि  निर्माण कार्य के लिए अलग से दी गई है बावजूद इसके ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा सांसद निधि की राशि हडप करके प्रमाणित भ्रष्टाचार किया है जनपद पंचायत तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद की इंजीनियरों की सरपंच सचिवों से सांठगांठ के चलते निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाना इस आदिवासी अंचल में आम बात है जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी शिकायतों के बाद भी इस विकासखंड में निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए कभी भी उच्च स्तरीय टीम का गठन करके जांच नहीं करवाते हैं इसी का परिणाम है कि पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार अब चरम सीमा पर है

देवेंद्र कुबरे की रिपोर्ट