झारखंड के संताल परगना डिवीजन के इस हिस्से में एक अनोखी पहल
ये तस्वीरें दुमका के जर्मुंडी ब्लॉक के दुमराथर गांव की हैं । कोरोना महामारी के दौरान जहां शहरों के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, ग्रामीण भारत के गरीब परिवारों के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की स्थिति में नहीं हैं । झारखंड के संताल परगना डिवीजन के इस हिस्से में एक अनोखी पहल देखी गई है ।

यहां घर की दीवार पर थोड़ी दूरी से कई ब्लैकबोर्ड बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके । इन ब्लैकबोर्ड पर छात्र शिक्षक द्वारा सिखाये गए सबक लिखते हैं और सवाल का जवाब भी लिखते हैं । तस्वीर में, स्कूल टीचर डॉ. सपन कुमार छात्रों को हाथ में सामुदायिक लाउड स्पीकर सिखा रहे हैं । खबरों के मुताबिक इस स्पेशल क्लास में पढ़ने 200 से ज्यादा छात्र आ रहे हैं । गुरु ग्राम संरक्षक के प्रयास को बधाई ।

फोटो साभार: डीसी दुमका ट्विटर हैंडल

Vivekanand Parshuram Singh

Source : Sunita Lakra