व्यक्तियों को स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित कर रही है कोरोना वीर कुमारी नीलू साहू

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिले में कोरोना योध्दाओं की संख्या में कमी नहीं है और सभी समर्पण भाव से अपनी सेवायें देने के लिये तत्पर है । इन योध्दाओं का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रति भय को दूर कर व्यक्तियों को साहसी और हिम्मती बनाना है ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित कर सकें। इनमें छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत कुमारी नीलू साहू ऐसी कोरोना योध्दा है जो लगातार बिना किसी अवकाश के अपनी सेवायें दे रही है । उनकी सेवा भावना की सर्वत्र सराहना की जा रही है । 


      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि स्टॉफ नर्स कुमारी नीलू साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोड़ी में बनाये गये होम कोरेन्टाईन सेंटर में विगत डेढ़ माह से अपने माता-पिता एवं परिवार से दूर रहकर सेंटर में निवास कर रहे व्यक्तियों को पूर्ण जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान कर रही है। उनकी सेवाओं से सेंटर में निवासरत व्यक्ति भी प्रेरित होकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपना रहे है ।