यह नजारा छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के नारायणपुर अन्तर्गरत कढ़ियामेटा गांव का दरसल पिछले सप्ताह भर से ज्यादा समय से वाह के हजारों आदिवासी एकजुट होकर अपने क्षेत्र में नक्सली बता के पुलिस द्वारा पकड़े गए 6 ग्रामीणों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीण कढ़ियामेटा में ही सप्ताह भर से धरने पर बैठे है। आज कढ़ियामेटा से छोटेडोंगर से धौडाई मार्ग में हजारों की संख्या में रैली निकाले है। दूसरी ओर पकड़े 6 ग्रामीण को पुलिस के नक्सली वारदातों में शामिल होने के आरोप में जेल भेजने की बात कह रहे है। एक अपुष्ट जानकरी के अनुसार आज की रैली में 10 हजार आदिवासी जुड़ने की खबर है।
TAMESHWAR SINHA