कोरोना संक्रमण में अचानक हुई वृद्धि चिंताजनक है l इससे निपटने के लिए कारगर रणनीति की आवश्यकता है

मध्यप्रदेश सरकार कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण सख्ती से रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा करने जा रही है l यह कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा l



नवरात्रि दशहरा दीवाली ईद छठ और चुनाव में पब्लिक को उत्साह से भाग लेने की छूट देने वाली सरकार के इस फैसले का कोई विरोध कर ही नहीं सकता क्योंकि यह सोने का समय होता है l लेकिन सरकार के इस निर्णय से ऐसा लगता है कि कोरोना दिन के समय निष्क्रिय रहता है और रात्रि में सक्रिय होकर वार करता है l



कोरोना एक गांव शहर या प्रदेश की समस्या नहीं है l इसलिए इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने शुरुआती चार महीने सारे सूत्र अपने हाथ मे रखे और राज्य सरकारों को अपनी गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए l लेकिन अफ़सोस है कि यह चार महीने ताली थाली बजाने और दिया जलाकर कोरोना भगाने ,काढ़ा पिलाने में व्यर्थ गंवा दिए l सरकारी अस्पताल की व्यवस्था में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ l जिला स्तर तक के अस्पतालों में ज़रूरी उपकरण ,आई सी यू पर्याप्त डाक्टर नर्स दवाई और बेड तक उपलब्ध नहीं हुए l केंद्र सरकार कोरोना से कारगर ढंग से निपटने में नकारा और निकम्मी साबित हुई है यह सिद्ध हो चुका है l इसलिए उसने यह सारी जिम्मेदारी राज्यों पर थोप दी l अब हर राज्य सरकार अपने अपने ढंग से निर्णय लेकर गाइडलाइन जारी कर रही है l एक राज्य का दूसरे राज्य से कोई संवाद नहीं है l जबकि लोग एक राज्य से दूसरे राज्य निर्बाध आना जाना कर रहे हैं l



यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य का दूसरे राज्य से और राज्यों का केंद्र से कोई समन्वय नहीं है l भाजपा की केंद्र सरकार का भाजपा की राज्य सरकार से भी कोई संवाद और समन्वय नहीं है जो कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन में साफ साफ देखा और समझा जा सकता है l



कोरोना टेस्ट की निशुल्क व्यवस्था करने में अक्षम सरकार जब निशुल्क वैक्सीन बांटने की घोषणा करती है तो आश्चर्य होता है l उन लोगों पर तरस आता है जो निशुल्क वैक्सीन मिलने की खुशी में नाचने लगते है और इसी मुद्दे पर वोट देकर सरकार बनवा देते हैं l वस्तुस्थिति यह है कि वैक्सीन आने का कोई अता पता नहीं है l कहने वाले तो यहां तक कहते है कि बच्चा पैदा होने के पहले ही नामकरण संस्कार हो गया l



यह बड़ी विचित्र स्थिति है l जहां दाएं हाथ को नहीं मालूम कि बायां हाथ क्या कर रहा है l कोरोना संक्रमण में अचानक हुई वृद्धि चिंताजनक है l इससे निपटने के लिए कारगर रणनीति की आवश्यकता है l केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल समन्वय की अब और ज़्यादा ज़रूरत है l



केंद्र सरकार राज्य सरकार पर राज्य सरकार द्वारा स्थानीय प्रशाशन पर और स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों पर सारी नाकामी का ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं है

gopal rathi