एडवा वैशाली जिला कमेटी की ओर से आज देसरी रसूलपुर गांव की बेटी गुलनाज को न्याय दिलाने के लिए हाजीपुर गांधी चौक पर प्रतिरोध कार्य क्रम और नितिश कुमार का पुतला दहन किया गया । बिहार के अंदर भाजपा के नेतृत्व में नितिश कुमार की कठपुतली सरकार में महिलाओं और लड़कियों के साथ अत्याचार बढ गया है । गुलनाज एक गरीब अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की को उसी गांव का तीन चार युवक महिनों से उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहा था क ई बार छेड़छाड़ किया और लडकी पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था ।जिसका वो विरोध करती रही । 28अक्टूबर की शाम को बाहर निकली तो फिर छेड़छाड़ किया और किराशन तेल डालकर जिंदा जला दिया का फी खराब हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और स्थानिये थाना देसरी में केश दर्ज किया घटना के 14दिनों बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया भाजपा जदयू की सरकार कहती है कि बिहार में कानून का राज है ।सच्चाई यही है कि कानून दबंग औ र अपराधी के हाथ का खिलौना बना हुआ है और नितिश कुमार भाजपा का कठपुतली ।एडवा मांग करती हैं कि सभी आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर करी से करी सजा दी जाए , लड़की के परिवार वालों को 20लाख मुआवजा दिया जाए, केस स्पीडी ट्रायल के माध्यम से निपटारा किया जाऐ । महिला विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करो ।।
एडवा की ओर से गुलनाज को न्याय दिलाने के लिए प्रतिरोध कार्य क्रम और नितिश कुमार का पुतला दहन किया गया