टाटा का कायर होना , समाज की बिगड़ चुकी कायनात का खुलासा है वरना कोई वजह नही कि टाटा इस कदर खौफ में खड़े हो जाँय ।
तनिष्क का एक विज्ञापन है , ' सोने ' की खपत और उसके रिवाज को केंद्र रखकर एक लड़के एक लड़की की मोहब्बत का पहला उत्सव है , गोद भराई का । लड़का लड़की दो अलहदा मजहबों से ताल्लुक रखते हैं । तनिष्क अपने विज्ञापन में इसी विषय को बड़ी संजीदगी से उठाया है । इस विषय को लेकर भाजपा के एक नेता ने इसे स्वखोजी बेहूदी भाषा और सोच से बना उतप्रेरकशब्द ' लवजेहाद ' बताया । ट्रोल की खेप पे खेप गिरने लगी और नतीजा यह हुआ कि दुनिया का सबसे बड़ा आयरन मैन मन से टूट कर झुक गया और विज्ञापन वापस ले लिया ।
इनके लव जेहाद का हिज्जे क्या है ? यह लव जेहाद केवल हिंदू मुसलमान के बीच ही आकर फंसता है या किसी अन्य दो मजहबों के बीच भी उलझता है ? हिन्दू ईसाई में बीच पनपे प्यार पर भी लवजेहाद की तलवार खिंचती है ? क्या है यह लव जेहाद ? जाहिल चड्ढी ? नाम नही लेना चाह रहा था पर उदाहरण तो देना ही पड़ेगा , आडवाणी , मरहूम अशोक सिंघल , सुब्रमण्यम स्वामी , रामलाल, मुमजो वगैरह इन सब परिवारों में यह तुम्हारा लव जेहाद पला , बढ़ा है । भाजपा के शाहनवाज और नकवी कौन हैं , इन्हें क्या कहोगे ? अकबर की महानता को निकाल दो इतिहास से ? नेता सुभाषचन्द बोस की बहादुरी को खारिज कर दो । पंडित कमलापति त्रिपाठी को टाट से बाहर कर दो । राहुल सांस्कृत्यायन को देश निकाला दे दो । अटलबिहारी वाजपेयी , जार्ज फ़र्नान्डिस को खारिज कर दो इतिहास से । अरुणा आसफली का नाम मिटा दो । कितना नीचे लेजायगी यह चितपावनी सोच ?
मोहब्बत से खौफ खाते हो ? सोच बदलो । इस मुल्क और कौम की जड़ें बहुत नीचे तक हैं , नही खोद पाओगे । देश को मजबूत करना की इच्छा है तो हिन्दू मुस्लिम ही नही , सब को जोड़ कर चलना होगा ।
टाटा के मन का टूटना एक विशाल ब्लंडर कहा जाएगा ।