जब विपक्ष मौन होता है तो लोग दलीलें देते हैं कि विपक्ष बोलता नही है। यदि विपक्ष आवाज उठाये तो सत्ताधारियों के सरकारी लठैतों द्वारा कभी राहुल-प्रियंका की तरह धकियाया जाता है तो कभी संजय सिंह की तरह उसी सत्ता के भक्त गुण्डों के द्वारा स्याही फेंककर बेइज्जत करने का प्रयास किया जाता है जिसपर सरकारी गुण्डे मौन साध लेते हैं।
#Hathras की बेटी के परिवार से मिलने गए संजय सिंह के ऊपर आज एक भाजपाई लठैत ने स्याही फेंकी और योगी की पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। अब आप समझ सकते हैं कि किस तरह विपक्ष की आवाज को ये गुण्डे दबाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। जाहिल आकाओं के काहिल चमचों के भीतर शर्म तो खैर जाने दीजिए, है ही नही। ये अपनी बहू-बेटियों को भी गिरवी रख दें इनका बस चले तो, फिर दूसरे और वो भी किसी दलित की बेटी का दर्द तो इन्हें समझ ही कहाँ आने वाला है!