रोजगार सचिव की तानाशाही के खिलाफ गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण मजदूर ग्राम पंचायत भवन के सामने सत्याग्रह करेंगे


तामिया-दोरिया खेड़ा ग्राम पंचायत के सहायक रोजगार  सचिव की तानाशाही के खिलाफ गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण मजदूर ग्राम पंचायत भवन के सामने सत्याग्रह करेंगे क्योंकि ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण में लगाए गए 24 मजदूर जिसमें से 20 महिला मजदूर हैं और चार पुरुष मजदूर हैं इन्हें सहायक सचिव दिनेश साहू ने 1 अक्टूबर से अचानक काम पर से बंद कर दिया है उसका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के बाहर के मजदूरों से काम कराया जाएगा स्थानीय मजदूरों को किसी कीमत पर काम नहीं दूंगा सहायक रोजगार सचिव की तानाशाही के खिलाफ अब महिला मजदूर लामबंद हो गई है और गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत  का घेराव कर सत्याग्रह करेंगी रोजगार सचिव ने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में  भ्रष्टाचार का तांडव मचा दिया है  इसके द्वारा कराए गए सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग आप बलवती होती जा रही है


पंचायती राज में पूरे जिले में भ्रष्टाचार चरम स्थिति में पहुंच गया है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी बाहुल्य तामिया तहसील के ग्राम पंचायत दोरिया खेड़ा के सरपंच सचिव एवं सहायक रोजगार सचिव दिनेश साहू जो कि स्वयं ठेकेदार है इनके द्वारा किए गए प्रमाणित भ्रष्टाचार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए आलम यह है कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत कुआं बादला से भूरा भगत मार्ग के ग्राम रीछ डोबरा के मंदिर से भभूत सिंह पचेलियां के मकान तक पंचायत दर्पण में सड़क निर्माण हो चुका बताया जा रहा है परंतु मौके का निरीक्षण  करने पर किसी को भी इस सड़क का पता नहीं मिलेगा क्योंकि सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव ने मिलकर सिर्फ कागजों में इस सड़क निर्माण को दर्शाया है और सड़क निर्माण की लागत राशि और सामग्री की राशि सीधे हड़प कर ली गई है इस आशय की जानकारी देते हुए हिंद मजदूर किसान पंचायत के तामिया ब्लॉक के अध्यक्ष रामचरण भारती एवं महासचिव शिव प्रसाद धुर्वे ने बताया कि इस पंचायत में भ्रष्टाचार चरम स्थिति में पहुंच गया है सहायक रोजगार सचिव दिनेश साहू पंचायत के सभी ठेके स्वयं लेता है और ठेकेदार के रूप में गुणवत्ता हीन काम कर पंचायत निधि की राशि में से भ्रष्टाचार करता है इस पंचायत के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने पर स्थिति एकदम स्पष्ट हो जाएगी कि किस तरह से इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत सरपंच सचिव सहायक रोजगार  सचिव और स्टीमेट बनाने वाले इंजीनियर ने निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन फर्जी तरीके से कर राशि का आहरण कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है कुआं बादला से भूरा भगत मार्ग के ग्राम रीछ डोबरा के  मंदिर से भभूत पचलिया के मकान तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया गया  इस भ्रष्टाचार में सरपंच सचिव सहायक सचिव इंजीनियर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन यंत्री की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता आखिर कैसे बिना भौतिक सत्यापन किए सड़क निर्माण की राशि काआहरण कर लिया गया वर्तमान में इस सड़क का कहीं कोई अता पता नहीं है ग्रामीणों में रोजगार सहायक दिनेश साहू की कार्यप्रणाली से और इस के आतंक से आक्रोश है ग्राम वासियों ने भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है