60 फिल्मों में बने नारद

जीवन करीब 60 फिल्मों में बने नारद

--------------------------------------------

जीवन को बॉलीवुड में खासकर नारद मुनि के रूप में जाना जाने लगा था। पूरे करियर में करीब 60 पौराणिक फिल्मों में वे नारद बने। इसके बाद उनकी पहचान बने विलेन किरदार। जिनके चेहरे से विलेन का काइयां पन टपकता था l 60 से 80 के दशक तक वे बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे ही किरदार करते रहे। 'नौ दो ग्यारह' (1957), 'नया दौर' (1957), 'महाभारत' (1965), 'हमराज' (1967), 'हीर रांझा' (1970), 'अमर अकबर एंथॉनी' (1977), 'गोपाल कृष्ण' (1979) और 'काला धंधा गोरे लोग' (1986) जीवन की चुनिंदा फिल्में हैं।



बॉलीवुड के एक्टर जीवन आज अगर जीवित होते तो पूरे 105 साल के हो गए होते। 24 अक्टूबर 1915को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था। जीवन के पिता गिलगित (गिलगित-बल्तिस्तान, पाकिस्तान) के गवर्नर रहे थे। वे उस समय गुजर गए थे, जब जीवन तीन साल के थे। जीवन के बेटे किरण कुमार और भूषण जीवन भी बॉलीवुड एक्टर्स हैं।