स्मृति शेष ..........
जन्म 24 सितंबर 1930 पूर्ण तिथि 5 अक्टूबर 2017
सुचिता की राजनीति करने वाले सोम शालीन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पुरुषोत्तम कौशिक का जन्म 24 सितंबर 1930 को रायपुर के प्रतिष्ठित कुर्मी परिवार में हुआ था पेशे से वकील कौशिक जी सोशलिस्ट पार्टी से विधायक सांसद केंद्रीय मंत्री रहे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार में नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री एवं प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री थे
पुरुषोत्तम कौशिक जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री थे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी पायलट ऑफिसर के रूप में कौशिक जी का विमान लेकर दिल्ली से रायपुर आते जाते थे केंद्रीय मंत्री की हैसियत से पुरुषोत्तम कौशिक ने तत्कालीन रायपुर कलेक्टर अजीत जोगी को निर्देश दिया था कि जब हमारे पायलट ऑफिसर राजीव गांधी रायपुर आएं इन की उचित व्यवस्था आप करेंगे कौशिक जी एवं राजीव गांधी में बहुत आत्मीयता थी कौशिक जी राजीव गांधी को बहुत चाहते थे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नजदीकी उसी समय हुई उसके सूत्रधार समाजवादी नेता पुरुषोत्तम कौशिक थे फिर अजीत जोगी ने राजीव गांधी सोनिया गांधी से इतनी नजदीकी बढ़ाई उनका उपयोग और दुरुपयोग इतना किया कि उस दौर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अजीत जोगी के पीछे घूमते थे और उसी नजदीकी का परिणाम सोनिया गांधी ने अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनवाया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पद अजीत जोगी को सोनिया गांधी के कारण मिला था उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद 15 वर्ष तक कांग्रेस कि सरकार छत्तीसगढ़ में नहीं आ पाई सोनिया गांधी और राजीव गांधी की पहली पसंद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पुरुषोत्तम कौशिक हुआ करते थे
राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनते हैं उन्होंने पुरुषोत्तम कौशिक से कांग्रेस में आने का आग्रह किया कौशिक जी ने उनके आग्रह को विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर दिया था वरना आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्थान पर पुरुषोत्तम कौशिक जी होते
छात्र नेता समाजवादी युवजन सभा से राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया किशन पटनायक डॉक्टर जीवन लाल साव के अत्यंत नजदीकी और भरोसे के पुरुषोत्तम कौशिक सुदर्शन व्यक्तित्व के धनी 6:30 फीट लंबे बहुत सरल स्वभाव के थे अविभाजित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की राजनीति में कौशिक जी का अपना अलग जलवा था उन्होंने बहुत कम उम्र में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से राइस किंग नेमीचंद जैन श्री माल दुर्ग संसदीय क्षेत्र से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदूलाल चंद्राकर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल को चुनाव में शिकस्त दी थी पुरुषोत्तम कौशिक इने गिने नेताओं में शुमार है जिनका राजनीति में आधी सदी से अधिक समय तक असर रहा
1971 से 1977 तक मध्यप्रदेश विधानसभा में समाजवादी विधायक दल के नेता मध्य प्रदेश सोशलिस्टपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे उस समय लक्ष्मी नारायण नायक विधानसभा में दल के उप नेता रामेश्वर दयाल दात्ररे मुख्य सचेतक हुआ करते थे
प्रदेश की राजनीति में मामा बालेश्वर दयाल जगदीश चंद्र जोशी और पुरुषोत्तम कौशिक जी राजनीति के केंद्र बिंदु रहे असाधारण सूझबूझ धैर्य दृढ़ निश्चय और निर्णय क्षमता का इजहार करते हुए कई बार अपने विरोधियों और समर्थकों को एक साथ चमत्कृत कर दिया करते थे ऐसा लगता है वे किसी युग के प्रतिनिधि थे जो युग उनके साथ-साथ अस्त हो गया
सोशलिस्ट आंदोलन के आधार स्तंभ समतामूलक समाज की स्थापना मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के गौरव सम्मानीय स्वर्गीय पुरुषोत्तम कौशिक जी की जन्म जयंती के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि
कैलाश रावत