सरपंच सचिव सहायक सचिव की मनमानी से दौरिया खेड़ा के आदिवासी  परेशान जनपद तामिया का होगा घेराव

तामिया - छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया विकासखंड के ग्राम पंचायत दोरिया खेड़ा में आदिवासी नागरिकों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव ग्रामीणों से नहीं मिलते हैं बल्कि उनकी दैनिक समस्याओं के निराकरण के लिए कोई भी सार्थक पहल इन लोगों के द्वारा नहीं की जाती है ग्राम पंचायत क्षेत्र का पूरा काम सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव द्वारा रखे गए मेटो के भरोसे चल रहा है ग्रामीण क्षेत्र के इन नागरिकों को परिवार आईडी राशन कार्ड तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत से इन्हें परिवार आईडी एवं राशन कार्ड की उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं आदिवासी  क्षेत्र की पंचायत लंबे से समय से सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव के कारण पिछड़ी पंचायतों में गिनी जाती है निर्माण कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन  सामग्री के चलते क्षेत्र के विकास में सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव रोड़ा बनने का काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई भी काम नहीं हो रहे हैं छोटे-छोटे काम के लिए उन्हें भटकना पड़ता है ऐसी स्थिति में आदिवासी परिवार संकट का सामना कर रहे है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव से किसी चीज की जानकारी मांगने पर यह लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं एवं गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं जिसके कारण लोग आक्रोशित हैं यदि शीघ्र ही प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं पर उचित समाधान का रास्ता नहीं निकाला तो ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे और जनपद मुख्यालय तामिया का घेराव किया जाएगा



शिव कुमार धुर्वे 
संवाददाता 
एशिया टुडे