रूस ने भारत को यहां की कई फार्मा कंपनियों के जरिए कोरोना महामारी की 10 करोड़ वैक्सीन बेचने का फ़ैसला किया है ...

पता चला है कि रूस ने भारत को यहां की कई फार्मा कंपनियों के जरिए कोरोना महामारी की 10 करोड़ वैक्सीन बेचने का फ़ैसला किया है ...
ज्ञात रहे कि रूस ने तीसरा परीक्षण करने से पहले ही अपनी वैक्सीन को मान्यता दे दिया था क्योंकि उसके प्रथम एवं 2तीय दोनों परीक्षण 100% से अधिक कारगर साबित हुए थे इसलिए महामारी की गंभीरता की देखते हुए तीसरे परीक्षण को गैर जरूरी समझा ....
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुद अपनी बेटी के ऊपर अपनी वैक्सीन का परीक्षण कराया था तब इतना जल्दी बनने वाली रूसी वैक्सीन चर्चाओं में आई थी ...उसकी आलोचना भी हुई लेकिन दवा एक बहुत बड़ा उद्योग के साथ साथ मानवीय उद्योग भी है इसलिए इसको बनाने में जरूरी नहीं कि पारंपरिक प्रक्रियाओं का पालन किया जाए ...?
खुसी की बात है कि रूसी टीके की अमेरिका ने भी सराहना की है ...


Asrar Khan