राजस्व पंचवन वृक्षारोपण क्षेत्र सीता डोंगरी में वृक्षों की  अंधाधुंध कटाई


तामिया-/ सीता डोंगरी- एक और सरकार जहां प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों पौधे लगवाने का काम करती है वही छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया विकासखंड के सीता डोंगरी ग्राम में वर्ष 2017-18 में राजस्व पंचवन वृक्षारोपण क्षेत्र के अंतर्गत पौधे लगाए गए थे इन पौधों की देखरेख नहीं करने के कारण अब इन वृक्षों को ग्रामीणों द्वारा काटकर किसानी के लिए जमीन तैयार की जा रही है पर्यावरण सुधार के नाम पर लगाए गए पौधों का उचित देखरेख नहीं होने से अब राजस्व भूमि के यह पौधे लावारिस हो गए हैं इस क्षेत्र में 50 बड़े पेड़ों को काटकर जमीन तैयार की जा रही है जिसमें जामुन खमीर उमर नीलगिरी साल एवं अन्य प्रजातियों के पौधे हैं रोपित किए गए 500 पौधों को भी लगातार काटा जा रहा है राजस्व एवं वन विभाग के किसी भी अधिकारी को इस बात की खबर नहीं है वहीं राजस्व अमला बेखौफ होकर नींद में है जानकारी देने के पश्चात भी राजस्व विभाग के कर्मचारी जानबूझकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि राजस्व अधिकारी वृक्षारोपण वाले क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण करने को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि निरंतर की जा रही कटाई से क्षेत्र वीरान होता जा रहा है जिसकी विभाग को चिंता नहीं है यदि समय रहते इस क्षेत्र में निरीक्षण कर संबंधित हों पर कार्यवाही नहीं की जाती तो आने वाले समय में यह क्षेत्र वीरान हो जाएगा और राजस्व भूमि पर अतिक्रमण हो जाएगा



संवाददाता- मिलन यादव