एक दुर्लभ तस्वीर, कॉ. फिदेल कास्त्रो और कॉ. चे ग्वेरा ये दुनिया के वो बेहतरीन चेहरा भर नहीं हैं. इनकी बेहतरीन प्रबंधन और प्रैक्टिस से बड़ा तबका आज भी मोहित हैं. चलना चाहतें हैं इनके राह पर..
युवाओं के आकर्षण सबसे ज्यादा रहा है. यदि एकजूटता में इनकी ताकत का अहवान किया जाए. कायाकल्प हो सकता है. सिर्फ थाली के बजाने से समस्या भाग नहीं जाएगी. इसके लिए संघर्ष के रास्ते तय करने पडेगे..
दो शक्तिशाली योद्धाओं को लाल सलाम.
aloka kujur