एक रिपोर्ट___इलाहाबाद,
लगातार सायरन और पुलिस के बीच छात्र अपने शांतिपूर्वक आंदोलन पर अड़े हुए हैं। इलाहाबाद के बालसन चौराहे पर #बेरोज़गारों की सारी तस्वीरें ये बता रही हैं कि #संविदा_भर्ती किसी काले कानून से कम नहीं हैं। इसमें शामिल छात्र किसी विशेष संगठन से संबंधित नहीं हैं बल्कि #युवा_मंच के आवाहन पर एकत्रित हुए हैं। अल्लापुर, बघाड़ा, सलोरी, गोविंदपुर आदि जगहों से आने वाले कई हज़ार छात्रों की भीड़ लगातार जुड़ती ही जा रही है, ये तस्वीर १२.३० बजे तक की है। चौराहे पर पार्क के अंदर जगह कम पड़ने के कारण कई छात्र और छात्राएं सड़क के दूसरी तरफ़ खड़े हैं। इस समय हर छात्र का दाईत्व बनता है कि वो अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतरें और तानाशाही रवैए का जमकर विरोध करें।