#क्रांतिकारी_राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर"

23 सितंबर 1908 को बिहार के एकीकृत मुंगेर जिले के सिमरिया गाँव मे जन्मे #क्रांतिकारी_राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर" के जन्मदिन पर #पुष्प_सुमन_अर्पित...


......समर शेष है,अभी मनुज भक्षी हुंकार रहे हैं
गांधी का पी रुधिर जवाहर पर फुंकार रहे हैं



समर शेष है, अहंकार इनका हरना बाकी है
वृक को दंतहीन, अहि को निर्विष करना बाकी है


समर शेष है, शपथ धर्म की लाना है वह काल
विचरें अभय देश में गाँधी और जवाहर लाल


तिमिर पुत्र ये दस्यु कहीं कोई दुष्काण्ड रचें ना
सावधान हो खडी देश भर में गाँधी की सेना


बलि देकर भी बलि! स्नेह का यह मृदु व्रत साधो रे
मंदिर औ' मस्जिद दोनों पर एक तार बाँधो रे


#समर_शेष_है_नहीं_पाप_का_भागी_केवल_व्याध
#जो_तटस्थ_हैं_समय_लिखेगा_उनके_भी_अपराध


Prabhakar Giridih