इस सप्ताह कोविड सारी हदें तोड़ रहा है।


                              सच्चाई यह है सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब कोरोना से लड़ाई में हम अकेले हैं। 



यह डॉ सुनील हैं , प्रख्यात सर्जन हैं। डॉ सुनील बताते हैं कि इस सप्ताह कोविड सारी हदें तोड़ रहा है। वो कहते है कि पिछले एक सप्ताह में मुझे एक भी रोगी ऐसा नही मिला जिसका हमने टेस्ट कराया हो और टेस्ट निगेटिव आया हो। उनका साफ तौर पर कहना है कि अब यह रोग बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।


कोरोना के साथ बड़ी समस्या यह है कि यह हर व्यक्ति पर अलग अलग तरीके से असर कर रहा है। किसी को केवल पेट की समस्या है तो किसी को केवल हल्का बुखर तो किसी को केवल खांसी। लेकिन कई कई बार इन हल्के लक्षणों के बावजूद रोगी अचानक गंभीर स्थिति के पहुंच जा रहा है, यह खतरनाक है, बेहद खतरनाक।



भय का वातावरण ऐसा है कि जिंक सल्फेट, मल्टी विटामिन्स , विटामिन सी तक मार्केट से गायब है। प्रोफिलेक्टिक के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाला हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है। देश मे मरीजों के लिए बिस्तर की कमी इस कदर है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहना पड़ा है कि अगर बेड के लिए हम भी फोन करें तो बेड नहीं मिल पाता। सच्चाई यह है सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब कोरोना से लड़ाई में हम अकेले हैं।


 Awesh Tiwari