दक्खिन की तरफ बढ़ते हरिवंश !

हिंदी पत्रकारिता में हरिवंश उत्तर से चले थे .अब पत्रकारिता के दक्खिन टोले में पहुंच गए हैं .पर इस यात्रा में उन्होंने जो पुण्य कमाया था वह गवां तो नहीं दिया . समाजवादी धारा वाले रहे .युवा तुर्क चंद्रशेखर का कामकाज संभाला तो बहुत सी पत्र पत्रिकाओं को भी संभाला .प्रभात खबर जैसे क्षेत्रीय अख़बार को राष्ट्र्रीय फलक पर भी ले आए उन्हें उनकी पत्रकारिता के लिए याद किया जाता रहा है आगे भी याद किया जाएगा .खासकर प्रभात खबर को लेकर उनका बड़ा योगदान तो था ही .इसे सभी मानते हैं .पर जब उन्होंने इस अखबार को छोड़ा तो प्रभात खबर ने अपने संपादक के हटने की खबर पहले पेज पर चार कालम बाक्स के रूप में प्रकाशित की .अख़बारों में संपादक आते जाते रहते हैं पर कोई किसी संपादक के जाने की खबर इतनी प्रमुखता से नहीं छापता है .पर ये उसी अखबार में हुआ जिसे उन्होंने गढ़ा था .बाद में एक पत्रकार ने बताया कि यह इसलिए प्रकाशित किया गया ताकि सब यह जान जाएं कि हरिवंश का अब प्रभात खबर से कोई संबंध नहीं है .इसकी कुछ वजह जरुर होगी पर वह मुद्दा नहीं है .मुद्दा यह है कि आपने कैसे मूल्य अपनी पत्रकारिता और अपने उतराधिकारियों को दिए जो यह सब हुआ .यह शुरुआत थी .पत्रकारिता को जो योगदान उन्होंने दिया उसकी भरपाई ऐसे होगी यह सोचा भी नहीं जा सकता था .पत्रकारिता और राजनीति का जब भी घालमेल होता है यह सब होता है .फिर अगर राजनीतिक महत्वकांक्षा बढ़ जाए तो बहुत कुछ हो सकता है .यह रविवार को समूचे देश ने देखा .
पर मीडिया ने एक ही पक्ष दिखाया .राज्यसभा में विपक्ष इस कृषि बिल पर तय रूप से भारी पड़ता .पर सत्तारूढ़ दल ने समाजवादी हरिवंश के जरिए शतरंज की बाजी ही पलट दी .बाजी तो छोड़िए शतरंज का बोर्ड ही पलट दिया .ताकि हार जीत का फैसला ही न हो सके .यहीं से हरिवंश की राजनीतिक अवसरवादिता पर बात शुरू हुई .वे संपादक से सांसद बने ,राज्यसभा में उप सभापति बने और अब राष्ट्रपति पद के रास्ते पर चल पड़े हैं .पर यह रास्ता पीछे का रास्ता है जो दक्खिन की तरफ से जाता है .हम लोगों की चिंता का विषय यही है .
ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार राजनीतिक भेदभाव किया हो .वे तो संपादक रहते हुए भी नीतीश कुमार के साथ खड़े रहते थे .याद है प्रेस कौंसिल आफ इंडिया के तत्कालीन अध्यक्ष जस्टिस मारकंडे काटजू की बिहार पर जारी वह रपट जिसपर मीडिया की भूमिका पर बहस छिड़ी थी .तब प्रभात खबर के संपादक के रूप में हरिवंश ने ही तो नीतीश सरकार के बचाव में मोर्चा लिया था .हरिवंश ने इस मुद्दे पर कलम तोड़ दी थी .प्रेस कौंसिल आफ इंडिया की उस रपट के खिलाफ हरिवंश ने जोरदार लेख लिखा और नीतीश कुमार की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय छवि पर ठीक से रौशनी डाली थी .कोई और पत्रकार होता तो उसके इस लिखे को जनसंपर्क पत्रकारिता ही तो कहा जाता .प्रभात खबर की तब हेडिंग थी -प्रेस काउंसिल की बिहार रिपोर्ट झूठी, एकतरफा और मनगढ़ंत !
अपने यहां लोगों की याददाश्त कुछ कमजोर होती है जिससे वे पुराना लिखा पढ़ा जल्दी भूल जाते है .इसलिए यह संदर्भ दिया .वे संपादक थे .सरकार का पक्ष लेते थे .सरकार ने भी उन्हें ध्यान में रखा .वे राज्य सभा के सदस्य बनाए गए .उसी सरकार ने बनाया जिसका वे पक्ष लेते थे .फिर उनका पुराना अखबार भी पलट गया और फिर उनके साथ खड़ा हो गया .भविष्य सिर्फ संपादक ही थोड़े न देखता है मालिक भी देखता है .और फिर सांसद बन जाने पर कोई भी और आगे की तरफ ही तो देखेगा .वे फिर राज्य सभा के उप सभापति बनाए गए .भाजपा की मदद से .भाजपा सरकार ने इतना सब किया तो कुछ फर्ज उनका भी तो बनता था .उनके राज्य सभा में रविवार के व्यवहार को लेकर कई समाजवादी मित्र और शुभचिंतक आहत है .पर क्यों यह  समझ नहीं आता .
#janadesh


अंबरीश कुमार