मन मोहन शाह बट्टी की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जनसंगठनों ने ज्ञापन सौंपा
 

तामिया-अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की चिरायु अस्पताल मे हुई संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर हिन्द मज़दूर किसान पंचायत एवं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तामिया मे तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा इस आशय की जानकारी देते हुए हिन्द मज़दूर किसान पंचायत तामिया के अध्यक्ष रामचरण भारती महासचिव शिवा धुर्वे ने बताया कि बड़ी संख्या मे आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने तहसील पहुंचकर श्री बट्टी की मृत्यु की न्यायिक जांच किये जाने के संबंध मे 5 बिंदुओं का ज्ञापन सौपा जिसमे


1-स्व.मनमोहन शाह बट्टी की चिरायु अस्पताल भोपाल में चिकित्सा के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु की न्यायिक जांच कराई जावे


2-चिरायु अस्पताल भोपाल में श्री बट्टी को किस चिकित्सक ने रेफर किया था तथा वहाँ उनकी कौन- कौन सी जांच की गयी एवं किस बीमारी का इलाज किया जा रहा था


3-स्व.मनमोहन शाह बट्टी देश के प्रसिद्द आदिवासी मुखर नेता थे उनके संक्रमित होने एवं चिरायु अस्पताल भोपाल में इलाज किये जाने की खबर किसी को भी नहीं होने एवं मिडिया में इस खबर को नहीं दिए जाने के पीछे क्या मंशा थी इसकी जांच की जावे


4-चिरायु अस्पताल भोपाल दवरा स्व.मनमोहन शाह बट्टी के स्वास्थ्य सम्बन्धी बुलेटिन जारी नहीं करने एवं उनकी मृत्यु हार्टअटैक से बताने की जानकारी संदिग्ध प्रतीत होती है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जावे


5-स्व.मनमोहन शाह बट्टी की जांच किस चिकित्सक द्वारा की गयी एवं इलाज के दौरान किये गए सभी परिक्षण एवं चिकित्सा रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जावे एवं संदिग्ध मृत्यु की जांच की जावे