खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध रेत उत्खनन का उद्योग- हिंद मजदूर किसान पंचायत


दोरिया खेड़ा / तामिया- जिले भर में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन बहुत तेजी से किया जा रहा है और लॉकडाउन अवधि में अवैध खनन के मामले बढ़े हैं तामिया विकासखंड के ग्राम दौरिया खेड़ा में 15 अगस्त 2020 की रात हिंद मजदूर किसान पंचायत संगठन के सदस्यों ने अवैध खनन कर रेत ले जाते हुए 20 वाहनों को रोक कर उनका पंचनामा तैयार किया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को और पुलिस को मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण सूचना नहीं मिल पाई इसका फायदा उठाते हुए यह सभी वाहन के अपनी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए इस आशय की जानकारी देते हुए हिंद मजदूर किसान पंचायत तामिया ब्लॉक के अध्यक्ष रामचरण भारती एवं महासचिव शिव प्रसाद धुर्वे  ने बताया कि विगत कई दिनों से दौरिया खेड़ा  ग्राम पंचायत क्षेत्र से रेत का अवैध खनन जारी है इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने के बाद भी बिना रॉयल्टी के रेत माफिया धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर दिनदहाड़े अपनी गाड़ियां निकाल ले जाता है 15 अगस्त की रात को संगठन के सदस्यों ने रेत के अवैध खनन वाली 20 गाड़ियों को रोका और बिना रायल्टी  की गाड़ियों के संबंध में पंचनामा तैयार किया मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया जिसका लाभ लेकर वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर भाग गए संगठन के सदस्यों ने वाहनों का पंचनामा तैयार किया है और संबंधित वाहनों और अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि इस आदिवासी अंचल से अवैध रेत उत्खनन नहीं हो ज्ञात हो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासन को करोड़ों रुपए की राजस्व की क्षति रेत माफिया के द्वारा पहुंचाई जा रही है क्योंकि बिना खनिज विभाग के संरक्षण के इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिदिन रेत का उत्खनन क्षेत्र किया ही नहीं जा सकता  और  प्रतिदिन क्षेत्र से  रेत उत्खनन  बिना रायल्टी  से किया जाना इस बात का प्रमाण है कि रेत माफिया को खनिज विभाग के आला अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है यदि शीघ्र ही इस क्षेत्र से अवैध उत्खनन बंद नहीं हुआ तो हिंद मजदूर किसान पंचायत को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा
रामचरण भारती
 अध्यक्ष
 हिंद मजदूर किसान पंचायत 
तामिया ब्लॉक