हुनर के साथ प्रतिभा का कमाल

जूते पॉलिश करने वाले मेहनतकश छात्र संजय रविदास ने ने 93% अंक लाकर दुनिया को यह दिखाया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती संजय रविदास एक ऐसे छात्र हैं जो दिन के 12 घंटे लोगों के गंदे जूते पालिश करते थे और रात में पढ़ाई करते थे इस छात्र ने अपने हुनर और प्रतिभा का कमाल दिखाते हुए 500 अंकों में से 465 अंक याने 93% लाकर स्कूल में टॉप किया है संजय रविदास की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने यह साबित कर दिखाया



यदि आदमी को अवसर मिले तो प्रतिभा अपने आप ही निखर कर आ जाती है संजय रविदास  पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा उच्चतम अंक लाकर पास की और स्कूल में टॉप करके ना केवल स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि देश में पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी बोर्ड को भी गौरवान्वित किया है एक तरफ छात्र कोचिंग संस्थानों में कोचिंग लेकर मोटी मोटी फीस देकर भी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं वहीं दूसरी ओर समस्त प्रकार की सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने वाले इस छात्र ने जूते पॉलिश कर के ना केवल अपनी पढ़ाई पूरी की बल्कि अपने परिवार का खर्चा भी उठाया ऐसे छात्र ना केवल सम्मान के पात्र हैं बल्कि मौजूदा सरकारों को ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए बल्कि शिक्षण संस्थानों को इन छात्रों को निशुल्क शिक्षा देना चाहिए इस छात्र ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और कोचिंग संस्थानों को आईना दिखाने का काम किया है छात्र के जज्बे को सलाम....