पहले ही दिन तिरुपति की हुंडी में आया 25.7 लाख का दान-लॉकडाउन के बाद खुला मंदिरः

तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) देश का सबसे धनी मंदिर (Richest temple in India) माना जाता है। इस मंदिर को 20 मार्च के बाद फिर से सोमवार को खोला गया। पहले दिन सिर्फ टीटीडी (Tirumala Tirupati Devsthanam) के कर्मचारियों और उनके परिवारवालों ने दर्शन किए। इसके बावजूद 25 लाख से ज्यादा का दान मंदिर में आया।


तिरुपति
तमिलनाडु के तिरुमला तिरुपति मंदिर लॉकडाउन के बाद खुला तो पहलेही दिन 25 लाख से ज्यादा रुपये दान पात्र में आए। तिरुमला तिरुपित देवस्थानम ट्रस्ट की मानें तो लॉकडाउन के बाद से मंदिर बंद कर दिया गया था। सोमवार को मंदिर फिर से खोला गया। पहले दिन दानपात्र में जो आया उसे निकाला गया तो पता चला कि उसमें 25.7 लाख रुपये दोनों ने दान दिए थे।


तिरुपति मंदिर का देश का सबसे धनी मंदिर कहा जाता है। देश के सारे मंदिरों की अपेक्षा इस मंदिर में सबसे ज्यादा कैश, जेवर और अन्य दान आता है। इस मंदिर में एक महीने में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान मिलता है। 20 मार्च को लॉकडाउन के बाद मंदिर बंद होने से दानपात्र सूख पड़े थे। हर महीने 200 करोड़ से ज्यादा मिलने वाले एक मंदिर में एक भी रुपया दान का नहीं आया था।

ट्रालय के लिए तीन दिन खुला मंदिर
मंदिर सोमवार को ट्रायल के तौर पर खोला गया। तीन दिन के ट्रायल के बाद 11 जून से मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा। मंदिर प्रशासकों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने मंदिरों के लिए जो गाइडलाइन जारी की हैं उन्हें लागू करते हुए मंदिर सोमवार को खोला गया। पहले दिन सिर्फ टीटीडी कर्मचारियों और उनके पारिवारिक लोगों के लिए ही मंदिर खोला गया।


पहले दो दिन 12000 लोगों ने किए दर्शन
पहले दो दिन मंदिर में सिर्फ टीटीडी कर्मचारियों और उनके परिवार को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कराए गए। इसके बावजूद मंदिर में 12000 लोगों ने दर्शन किए। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर 60000 लोगों ने विशेष प्रवेश दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदे। यह टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से है।

जून में दर्शन के सारे टिकट हुए बुक
मंदिर में ऑनलाइन टिकट के लिए 300 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से रेट रखा गया है। रोज सिर्फ 3000 लोगों को ही टिकट दिया जाना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलते ही जून महीने के दर्शन के लिए सारे टिकट बुक हो गए।