महात्मा गांधी ने की थी डॉ लोहिया की प्रशंसा-गोवा क्रांति दिवस

गोवा क्रांति दिवस
----------------------
महात्मा गांधी ने की थी डॉ लोहिया की प्रशंसा
-
गोआ में पुर्तगाल के औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध आजादी की मशाल जलाने की क्रांतिकारी पहल करने पर महात्मा गांधी, डॉ. लोहिया से बहुत प्रभावित हुए थे। गांधीजी ने लोहिया को पत्र लिख कर उनके चारित्रिक गुणों की न सिर्फ प्रशंसा की थी, बल्कि अपने अख़बार 'हरिजन सेवक' में गोआ की आजादी की लड़ाई पर लेख लिखे थे और गोआ के गवर्नर को भी पत्र लिख कर डॉ. लोहिया का समर्थन किया था। डॉ. लोहिया ने साहसिक पहल कर गोआ की जनता में जागृति और आजादी की ललक पैदा कर दी थी। उसी दिन की स्मृति में 18 जून को "गोआ दिवस" के रूप में मनाया जाता है। गोआ आंदोलन के दो महान योद्धा डॉ. लोहिया और उनके निकट सहयोगी मधु लिमये की स्मृति को सादर नमन!


 प्रवीण मल्होत्रा