गिरीश कर्नाड-प्रतिबद्ध लेखक एवं संस्कृतिकर्मी

गिरीश कर्नाड की पुण्यतिथि पर
***********************
जाने-माने अभिनेता, नाटककार, लेखक और निर्देशक गिरीश कर्नाड की आज पहली पुण्यतिथि है l


गिरीश कर्नाड बीते चार दशकों से नाटक लेखन और रंगमंच की दुनिया के एक बड़े नाम थे. वे समकालीन मुद्दों पर लिखते हुए इतिहास और पौराणिक कथाओं का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते थे. उनके कई नाटकों का अंग्रेजी और कई भारतीय भाषाओं में मंचन हुआ.



अभिनय, लेखन, निर्देशन आदि में अपने योगदान के लिए गिरीश कर्नाड को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वे चार बार फिल्मफेयर (कन्नड़) पुरस्कार भी जीते. इनमें से तीन बतौर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और एक स्क्रीनप्ले के लिए दिया गया था. वहीं, 1998 में उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


प्रतिबद्ध लेखक एवं संस्कृतिकर्मी को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि