गीता स्थली ज्योतिसर तीर्थ को विश्व दर्शनीय स्थल बनाने पर सरकार खर्च करेगी करीब 100 करोड़ रुपए:कवंरपाल


photo-source google


हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने ज्योतिसर तीर्थ के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण, तीर्थ स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में होंगे पूरे


कुरुक्षेत्र 17 जून  हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर तीर्थ को विश्व का दर्शनीय स्थल बनाने पर सरकार की तरफ से लगभग 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सरकार के इस बजट से ज्योतिसर में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे है और इन निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में ही पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। अहम पहलू है कि केन्द्र सरकार की तरफ से भी 33 करोड़ रुपए का बजट मुहैया करवाया गया है।


 पर्यटन मंत्री कवंरपाल गुर्जर बुधवार को ज्योतिसर तीर्थ पर चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले पर्यटन मंत्री कवंरपाल ने ज्योतिसर में भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत श्रीकृष्णा सर्किट योजना में अभी तक किए गए विकास कार्यों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत श्रीकृष्णा सर्किट योजना हेतू ज्योतिसर तीर्थ के लिए 33 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, हालांकि प्रथम चरण में इस योजना के लिए 97 करोड़ 34 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। इस योजना के लिए राज्य सरकार की तरफ से 27 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जा चुका है। इस प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि ज्योतिसर तीर्थ को दर्शनीय तीर्थ बनाने पर खर्च की जाएगी।


 उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ज्योतिसर तीर्थ के सौंदर्यकरण, लैंडस्केपिंग, 7 इंटर-पटेशन सेंटर, आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए इन सेंटरों में महाभारत, पवित्र ग्रंथ गीता और कुरुक्षेत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। इस स्थल पर दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को कुरुक्षेत्र 48 कोस के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के इतिहास, कुरुक्षेत्र को ही महाभारत युद्घ के लिए क्यों चयन किया गया आदि ऐतिहासिक पहलुओं को भी दर्शाया जाएगा ताकि पर्यटकों की महाभारत से जुड़ी तमाम जिज्ञासाओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तीर्थ पर भारत के गौरवशाली इतिहास, सरस्वती नदी के इतिहास को दिखाने के लिए एक सरस्वती भवन का भी निर्माण किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण ने ज्योतिसर की पावन धरा पर ही गीता के उपदेश दिए थे, इसलिए इस स्थल को सुंदर और पवित्र बनाने लोक निर्माण विभाग द्वारा घाट, प्रवेश द्वार, प्रशासनिक ब्लाक, कैफेटेरिया और शौचालय बनाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस मौके पर उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ गगनदीप सिंह, हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजय बसीन, क्षेत्रिय निदेशक नागेन्द्र, केडीबी सदस्य उपेन्द्र सिंघल सहित लोक निर्माण विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।