सोने के गहने गिरवी रख गरीबों को भोजन खिला रहा बड़ौदा का किन्नर समुदाय,

एक मदद ऐसी भी-
 सोने के गहने गिरवी रख गरीबों को भोजन खिला रहा बड़ौदा का किन्नर समुदाय, अभी तक 1000 परिवारों तक पहुंचा चुके हैं राशन


एक दिन किन्नर नूरी कंवर को एक घर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर पूछा तो पता चला कि एक मां अपने 5-6 साल के बेटे को इसलिए मार रही है, क्योंकि वह खाना मांग रहा था और घर में खाने के लिए कुछ नहीं है। बस उस दिन नूरी ने सोच लिया कि हर घर मे राशन पहुंचना है


लॉक डाउन की वजह से मांगलिक कार्य बन्द है इसलिए किन्नरों की भी आमदनी बन्द हो चुकी है
नूरी ने अपने सोने के गहने गिरवी रख दिए। कई सालों से पैसे बचाकर अपने लिए एक हार बनवाया था, जिसे गिरवी रख दिया। वह कहती है कि हार बनवाया तो बहुत मन से था, लेकिन अभी पूरा जीवन पड़ा है छुड़वा लूंगी, लेकिन फिलहाल लोगों को भूखा मरने से बचाना है, उसके साथी किन्नर भी ऐसा ही कर रहे हैं