सांसद कैलाश सोनी द्वारा प्रदत 15 लाख की राशि मेडिकल उपकरण स्थापित करवाने हेतु सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर ने कलेक्टर से भेंट की

सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दौलत सिंह  ने कलेक्टर  सौरभ सुमन  से भेट की और उन्हे अवगत कराया कि सांसद कैलाश सोनी  द्वारा 15 लाख की राशि   छिंदवाड़ा को दी  गई है जिसमे 1 वेंटिलेटर और  5 लाख जिला अस्पताल को मेडिकल उपकरणों के लिये दी गई है इस राशि का उपयोग अभी तक जिला प्रशासन द्वारा नही किया गया है इस राशि से जल्द ही स्वीकृत उपकरण क्रय किये जाये जिससे जिले के लोगो को इसका लाभ मिल सके,इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड मे जाने की अलग और सामान्य मरिजो की जाने की अलग व्यवस्था की जाये व जिले मे निवासरत  बेरोजगार लाखो मजदूरो को शासकीय अशासकीय निर्माणकार्यो मे रोजगार दिया जाये,व नगर निगम क्षेत्र मे निवासरत  वाइट कार्ड धारियो को शासन से राशन का सहयोग किया जाये वर्तमान मे बी पी एल कार्ड धारको को केवल गेहूं चावल प्रदान किया गया है इसके अतिरिक्त तेल,नमक मसाले,चायपत्ती,शक्कर आदि सामग्री भी प्रदान की जाये इसके अतिरिक्त गुरु द्वारा समिति का संचालन फिर से संचालित हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा पहल की जाये चूकि प्रतिदिन 4000 गरीबों को भोजन गुरुद्वारा समिति द्वारा दिया जा रहा था कलेक्टर साहब द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा राज्य शासन को अवगत करा दिया गया है कि जिले मे अनाज की आवश्यकता है जिससे लोगों को अनाज बाँटा जा सके इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे