क्वारन्टीन में भोजन-पानी न मिलने पर मजदूर परिवार ने अनशन शुरू किया

12 मई,बाँदा।नोयडा ( गाजियाबाद) से पैदल गांव लौटे प्रवासी मजदूर वृंदावन ने क्वारन्टीन में भोजन-पानी न मिलने पर  परिवार सहितअनशन शुरू कर दिया है । यह परिवार तहसील नरैनी के गांव पुंगरी में सरकारी स्कूल के बाहर अनशन कर रहा है पीड़ित वृंदावन ने अव्यवस्था पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि  सरकार से मदद की गुहार की। परंतु कोई सुनने वाला नहीं है बाँदा के प्रवासी मजदूरों के हाल बेहाल है पुंगरी ( बंजारा पुरवा ) का ये प्रकरण इस बात की बानगी है।बीते सोमवार जनपद के पैलानी तहसील में ग्राम पंचायत सांडी के कारिंदा डेरा में भी आधा दर्जन मजदूरों को भोजन-पानी,जांच व्यवस्था न होने पर हो-हल्ला मचा था। गौरतलब है यहां भी पुंगरी के रहवासी वृंदावन की तरह मजदूरों ने मौजूदा प्रधान पर सहायता न करने के आरोप लगाए थे। आनन-फानन में मामला का निपटारा किया गया और कुछ मजदूरों को घर भेजा गया। नरैनी के पुंगरी निवासी वृंदावन हाल ही में गाजियाबाद से पैदल करीब 800 किलोमीटर की यात्रा कर आये है लेकिन क्वारन्टीन अवस्था मे भूखे पेट कैसे गुजारा हो यह बड़ा सवाल है। इस प्रकरण में स्थानीय प्रशासन को अविलंब निगरानी करनी चाहिए ताकि मजदूरों के साथ रोजीरोटी के व्याप्त संकट में गांव के भीतर भी उपेक्षा न देखनी पड़े। स्थानीय समाचार पत्रों ने भी इस मुद्दे को प्रकाशित किया है।
@आशीष सागर,बाँदा। #