कोरोना के खिलाफ पहली कतार के योद्धाओं के लिएआवश्यक सेवाएं देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मांग दिवस मनाया

छिंदवाड़ा-*कोरोना के खिलाफ पहली कतार के योद्धाओं के लिए पुष्प वर्षा का बहलावा नहीं, सुरक्षा उपकरण, पारिवारिक सुरक्षा एवम बीमा  दो सहित अन्य आवश्यक मांग को लेकर एमपी एम एस आर यू ने 14 मई 2020 को राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय मांग दिवस बनाया जिसमें


*श्रम कानूनों को खत्म करने वाला अध्यादेश वापस लेने की मांग भी की गई एमपी एम एस आर यू के सदस्यों ने अपने-अपने घरों से तथा सुविधाजनक स्थलों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में विभिन्न मांगों के पोस्टर लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया तथा राष्ट्र स्तरीय मांग दिवस पर कोरोना के खिलाफ पहली कतार में शामिल विभिन्न कर्मियों


(जैसे
डॉक्टर्स, नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा-ऊषा कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, बिजली-पानी कर्मी, बैंक कर्मी, सभी स्कीम वर्कर्स समेत सभी फ्रंटलाइन कर्मियों )
*को सुरक्षा उपकरण, कोविड19 टेस्ट, परिवार सहित मुफ्त इलाज एवं 50 लाख का बीमा* उपलब्ध कराने की मांग की एमपी एम एस आर यू के कामरेड सलिल शुक्ला ने कहा कि


*कोरोना के खिलाफ ड्यूटी करने वाले*
*पहली कतार में शामिल कर्मियों को कोरोनाग्रस्त होने पर 5 लाख का हर्जाना दो की भी मांग की गई जिसमेंकन्टेन्टमेंट ज़ोन में कोरोना के खिलाफ ड्यूटी करने वाले कर्मियों को पीपीई किट मुहैया  कराने की मांग भी शामिल है साथ ही


*प्रवासी मजदूरों/कामगारों को राशन-पेयजल, दवाइयां एवं घर वापसी का इंतज़ाम कराने की मांग भी की गई है


*कोरोना के खिलाफ*
*पहली कतार में शामिल सभी ठेका कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, कोविड19 टेस्ट, परिवार सहित मुफ्त इलाज, 50 लाख का बीमा एवं 25000 का अतिरिक्त इंसेंटिव उपलब्ध कराओ* क्योंकि सरकार पहली कतार में शामिल इन सभी कर्मचारियों को कोई भी आवश्ययक सुविधाएं सुविधाएं गाने नहीं कर रही हैं उसकेेे बावजूद भी यह सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ फ्रंट लाइन पर डटे हैं ऐसीी स्थिति में उनकेे जीीीवन की सुरक्षा के लिए सरकार को उपरोक्त सुविधाएंं देने तत्काल आवश्यकता है सरकार फ्रंटलाइन मैं शामिल सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान न रखते हुए उनके जीवन कोो खतरे में डाल रही है ऐसी स्थिति में यह आवश्ययक हो हम पहली कतार मेंं शामिल कोरोनावायरस जंग लड़नेे वाली योद्धाओंं को वे तमाम सभी सुविधाएं उपलब्ध करानेे की सरकार से पुरजोर मांग करें  


सलिल शुक्ला


CITU     MPMSRU   FMRAI