हक मल्टीपरपज सोसायटी ने ईद पर मार्केट नहीं खोलने का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा 

छिंदवाड़ा -रमजान मुबारक के मौके पर हक मल्टीपरपज सोसायटी छिंदवाड़ा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ईद के मुबारक  मौक़े पर दुकानें नहीं खोलने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा सोसायटी के अध्यक्ष नसीम खान पाशा ने अपील की है कि वर्तमान में समस्त मुस्लिम समाज शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों को मानते हुए अपना अधिकतम समय जान के पवित्र माह में इबादत में गुजार रहा है साथ ही कोरोना वायरस के ख़ात्मे के  लिए  दुआ भी कर रहा है रमजान के महीने में मस्जिदों के दरवाजे बंद हैं और नाजुक वक्त की अहमियत को समझते हुए ईद के लिए नई खरीदारी करना बिल्कुल उपयुक्त नहीं है मार्केट खुलने से भीड़ में पता नहीं कोरोनावायरस से संक्रमित कौन व्यक्ति भीड़ में होगा और उसके माध्यम से संक्रमण दूसरों को फेलेगा इससे छिंदवाड़ा की आबादी को संक्रमण का खतरा बढ़ेगा इसलिए छिंदवाड़ा के मुस्लिम समाज ने यह तय  किया है ईद के मौके पर खरीदी करने वाले पैसों का उपयोग आसपास के जरूरतमंद गरीबों के उत्थान एवं मदद के लिए किया जाएगा और मुश्किल वक्त के लिए इस पैसे को बचत के रूप में रखा जाएगा श्री नसीम खान पाशा ने मल्टीपरपज सोसायटी के माध्यम से लोगों से यह अपील की है कि इस दौर में धर्म और जाति की दीवारों को तोड़ते हुए समाज के हर जरूरतमंद आदमी की मदद कर अपने जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने का सबूत देने का काम करें इससे ही समाज में और दुनिया में जरूरतमंदों के प्रति दया भाव और मदद किए जाने का संदेश जाएगा