धरती बची रहेगी जरूर

धरती बची रहेगी जरूर ❣️


कल केरल के कलपेट्टा शहर में अन्य राज्यों के श्रमिकों को छोड़ने के काम में लगी केरल राज्य परिवहन की दो बसें आसपास खडी हुईं। दोनों बस की खिड़कियों में ये दो बच्चे बैठे थे जो एक दूसरे को नहीं जानते थे। एक बस में राजस्थान का कन्हैया था जिसके पास केला था और दूसरी बस में झारखण्ड का कनाराम था जिसे भूख लगी थी। तात्कालिक भावना का एक संवाद दोनों की आंखों में हुआ और यह शब्दातीत दृश्य उपस्थित हुआ जिसे एक पत्रकार ने क्लिक कर लिया !


यह तस्वीर केरल के वरिष्ठ पत्रकार A J Philip ने मलयालम अखबार मातृभूमि (Mathrubhumi) के हवाले से अपनी फेसबुक पोस्ट में लगाई है जो आज प्रकाशित हुई है। इन बच्चों के इस चित्र ने तमाम उदारता और सहयोग आदि सभी शब्दों को खुद में समेट लिया है। प्रेम के इन भावों को समझने के लिए किसी ग्रंथ या प्रवचन की आवश्यकता नही है। यह भाव हरेक के मन मे विकसित हो, यही कामना है 🌷


@ Piyush Kumar