1 मई मजदूर दिवस छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने संघर्ष  दिवस के रूप में मनाया

1 मई मजदूर दिवस के दिन संघर्ष  दिवस के रूप में मनाया गया सुबह 6 बजे से कुम्हारी नगर पालिका,भिलाई चरोदा निगम,भिलाई निगम,रिशाली निगम दुर्ग नगर निगम,पाटन जनपत पंचायत के सफाई कर्मियों ने लाल हरा झंडा लेकर 1 मई के अमर शहीदों को गगन भेदी नारो से सलामी पेश किए और अपने वाजीब अधिकारों को लेने साथ ही मिले हुए अधिकारों को सुरक्षित रखने आवाज  बुलंद किए,फिर 10 बजे से ओउद्योगिक क्षेत्र के हथखोज,अक्लोर डीह, छावनी,शंकर नगर,इंदिरा चौक ,डबरा पारा, उम्दा,जामुल रावण भाठा,लेबर केम्प,बिजली नगर,श्रमिक नगर,जहाँ आद्योगिक मजदूर रहते है जम कर नारा लगाया गया,मुख्य रूप से लाकडाउन का पूरा वेतन मिले,12 घन्टा कार्यवधि नही चलेगा,सफाई कर्मियों का ई एस आई ओर पी एफ का हिसाब दो,लाकडाउन में सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है उनको भत्ता दो,बीमा कराओ, सफाई कर्मियों को स्थाई करो,ठेकेदारी प्रथा बंद करो,प्रवासी मजदूरो को घर वापसी के लिए समुचित व्यवस्था करो,अधिकतर उद्योगों में मजदूरो से स्व घोषणा पत्र देने वालो को ही काम पर लिया जा रहा इस पर रोक लगे,कयोकि लाकडाउन के पहले उसी कम्पनी में मजदूर कार्यरत था तो फिर घोषणा पत्र लिखवाने का क्या मतलब है कई कम्पनियो में 12 घन्टा काम कराकर 6 घण्टे का ही पैसा दे रहा है फिर बोल रहे है लाकडाउन का पैसा नही दे सकते राज्य सरकार इस पर हस्तक्षेप कर पूरा वेतन दिलावे,छटनी पर रोक लगावे,वर्तमान में ओउद्योगिक मजदूरो का हालत बदहाल है अब मजदूरो का सब्र टूटने वाला है उसके पहले सरकार व श्रम विभाग ध्यान देवे की कम्पनी मालिक मजदूरो को उनका पूरा हक दे ओर परेशान न करे,आज भिलाई ओउद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ो जगह मई दिवस पर श्रद्धाजंलि और नारा दिया गया
लाकडाउन के बाद मजदूर संघर्ष बढ़ेगा कयोकि छटनी ओर वेतन कटौती ठेकेदारों,प्रबन्धन की तानाशाही  जोरो पर है जिसके खिलाफ मजदूरो में भयंकर गुस्सा है