भोपाल के सीएमएचओ डॉ.सुधीर डहरिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भोपाल से लेकर दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से राजनेता, अधिकारी, डॉक्टर और सामान्य लोग भी डॉ. डेहरिया की इस तस्वीर को फेसबुक, ट्वीटर पर शेयर करके उनके सेवाभाव की प्रशंसा कर रहे हैं। डा. डेहरिया कल अपने घर पहुंचे थे लेकिन घर में प्रवेश किए बिना दूर से ही पत्नी और बच्चों से मिले और बाहर बैठकर चाय पी। कपड़े लिए और वापस भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंच गए। डॉ. डेहरिया कई दिनों से जेपी अस्पताल में रहकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में जुटे हैं। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता ने डॉ. डेहरिया की यह तस्वीर ट्वीट की। इसके आप के सांसद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा - *ये है देशभक्ति... अपने काम को निष्ठा से पूरा करना ही सच्ची देशभक्ति है, सच्ची पूजा है।* सिसोदिया के ट्वीट के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। *शिवराज ने लिखा - मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।*
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राज्य सरकार सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। गलती का अहसास होने पर कुछ घंटों बाद उनका तबादला आदेश रद्द कर वापस सीएमएचओ बनाया गया।
अनिल सिरवैया