रूस ने सिर्फ 20 दिन के अंदर 10 हजार बिस्तरों वाला हॉस्पिटल बना दिया

रूस ने सिर्फ 20 दिन के अंदर 10 हजार बिस्तरों वाला हॉस्पिटल तय्यार करके यह सबूत दे दिया कि सच पूछा जाए तो एक एक देश महाशक्ति कहलाने का हक़ रखता है ....
102 एकड़ के क्षेत्र में केवल 700 करोड़ रुपए में इसे तैयार किया गया है जो कमाल की बात है 
कोरोना महामारी लंबा खिंच सकती है बताया जा रहा है कि  इसे देखते हुए रूस ने इस तरह के 18 और हॉस्पिटल बनाएं हैं ...
इससे पहले चीन ने 1 हजार बेड वाले एक हॉस्पिटल का निर्माण केवल 10 दिन में किया था जिससे दस गुना बड़ा हॉस्पिटल बना कर रूस ने उसका रिकार्ड तोड़ दिया ....
 जिस तरह से बिना सिम्पटम्स के कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं उसे देखते हुए भारत को भी देश के हर प्रांत में ऐसे ऐसे 50 हॉस्पिटल की जरूरत पड़ सकती है  और इसका निर्माण शुरू कर देना चाहिए ....
जैसे जैसे टेस्ट हो रहे हैं उसके आधार पर दिल्ली में इसके प्रभावितों की संख्या में पाई जा रही बढ़ोतरी को देखते हुए जो 2 तीन लाख लोग भीड़ बनाकर यहां से अपने घरों को गए हैं उनकी जांच तुरंत शुरू कर देनी चाहिए ..
जिस क्लोरोक्वीन को संजीवनी बूटी की उपमा दी जा रही थी और ट्रम्प ने उसे जेम चेंजर कहा था कल फ्रांस में 4 लोग उसी दवा से मर गए और 47 लोग पीड़ित हो गए .....
इसे देखकर क्या आप सोच भी सकते हैं कि इतना आलीशान सुविधाओं से युक्त हास्पिटल 20 दिन में बना दिया गया .. रूसियों को सलाम करने को जी करता है जिन्हें निर्माण के क्षेत्र में भी कभी कोई नहीं पाएगा ..!


असगर खान