मनुष्य ने अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किया ।

22/4/2020 को पृथ्वी दिवस और मध्य प्रदेश युवा छात्र संघर्ष समिति की स्थापना दिवस पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हम पृथ्वी दिवस इस लिए मनातें है। क्यो की इस धरती ने हमें जो कुछ भी दिया समान भाव से दिया चाहे वह मनुष्य हो पेड़ पौधे या जीव,जंतु , पशु,पक्षी, सभी को समान रूप से , हवा,पानी, भूमि,अन्न,ऊर्जा, सभी पदार्थ हमें बिना किसी भेदभाव के एक मां की भांति दिल खोल कर दिया। लेकिन इन सभी जीवों में हम मनुष्य ने अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किया । जिसका यह परीणाम हो रहा है कि पूरा दुनिया आज ख़तरे में है। धरती मां ने हमें जो दिया था । आज उसमें से कई तत्व, पदार्थ, प्रदुषित हों गये है।जो जीवन के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। और इसका जिम्मेदार हर मनुष्य है।और इस गलती को हमें अब सुधारना पड़ेगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब पूरे पृथ्वी का अन्त हो जायेगा । जिसमें जीवन का अन्त भी हो जायेगा अतः हम मनुष्य को पृथ्वी दिवस के इस अवसर पर सावधान  हो जाना चाहिए और पर्यावरण को बचाते हुए या इसके तत्व , पदार्थो को शुद्ध बनाये रखने लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए जिससे सभी जीवों को समान रूप से जीवन जीने का अधिकार मिले किसी भी जीव का शोषण न हो क्यो की सभी जीवों को जीवन जीने का एक प्राकृतिक अधिकार है।जो हमारा भारत का संविधान भी कहता है। और इसी विचार को बनाए रखने और धरातल पर यथार्थ रूप में लाने के लिए हमने मध्य प्रदेश युवा छात्र संघर्ष समिति का स्थापना की जो हर समय शोषण के विरुद्ध लड़ता है। और संघर्ष करते रहते हैं।ताकी समाज में समता मूलक समाज का निर्माण हो। और लोग अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक होकर देश, समाज , उन्नती और विकास के लिए कार्य करे जो पर्यावरण की संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। 

अध्यक्ष - अर्जुन बनारसे
मध्य प्रदेश युवा छात्र संघर्ष समिति