लॉक डाउन में BJP का जन सम्पर्कअभियान

कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आये 
पूर्व विधायक हरदीप डंग का जुलूस
----------------------------------------------
म प्र के सुवासरा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा नेता हरदीप सिंह डंग पार्टी के जन सम्पर्क अभियान पर निकले हुये हैं।
शामगढ-सुवासरा में डंग ने बकायदा जुलूस लेकर मुहल्लों,घरों तक पहुंच कर जन सम्पर्क किया है। आरोप है कि डंग पार्टी के सदस्यता अभियान पर निकले हैं।


डंग  हालिया दलबदल की कवायद में कई दिन बंगलूरू के रिसोर्ट में रह कर आये हैं। 
डॉक्टर्स ने उन्हें क्वारन्टाइन में रहने की सलाह दी थे लेकिन वे सदल बल सड़कों पर घूम रहे हैं।
अब वे तर्क दे रहे हैं कि वे व्यवस्थायें जानने निकले थे।
स्थानीय प्रशासन ने उनके इस तरह भीड़ के साथ निकलने पर आपत्ति भी की है।
 @ DrRakesh Pathak