लॉक डाउन बढ़ना चाहिए मगर सबसे पहले जरूरी चीज़ों का ध्यान रखा जाना चाहिए।- माया विश्वकर्मा

लॉक डाउन बढ़ना चाहिए मगर सबसे पहले जरूरी चीज़ों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
१. सबसे पहले उन फसे हुए लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुँचाया जाए और क्वारंटाइन किया जाए गर्मी बढ़ने के कारण इनका खुले में रहना ठीक नहीं 
२.बीमार, बूढ़े और जरूरतमंद की दबाइयों का इंतज़ाम किया जाना चाहिए
३.गाँव के छोटे दुकानदार को शहर से सामान लाने की व्यवस्था 
४.किसानो के फसल से उचित दाम में बिक्री, फल और सब्ज़ी वाले को बेचने की सुविधा कई एकड़ में लगी सब्ज़ी ख़राब हो गयी। 
5.राशन और जरूरी सामान गाँव उपलब्ध कराने की उचित व्यवस्था बुजुर्ग और जरूरतमंद को
6.समाजसेवी, युवा और जनसेवक अनुभवी लोगो को पूरी सावधानी के साथ लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। 
.
.
(ये पॉइंट हमारे साथी गण जो  माया विश्वकर्मा  पैडमैन वूमेन के साथी हैं  सभी ने गाँव गाँव जाकर लोगो से मिलने और उन्हें हो रही  विभिन्न प्रकार की असुविधाओं के निराकरण और सुझाव आधार पर लिखे गए है )