शिवराज जी ने आते ही राजगढ़ कलेक्टर को बदला था कि पूर्व महिला कलेक्टर ने बदतमीजी करने पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के जवान को चांटा मारा था
ये नए कलेक्टर नीरज सिंह ने आज क्या किया - दुनिया ताली बजाकर, घण्टी और थाली बजाकर चिकित्सकों का सम्मान कर रही है इस समय और ये ब्यूरोक्रेट उन्हें तू तड़ाक कर धमकी दे रहा है और उनकी एमडी की डिग्री पर सवाल उठा रहा है मतलब ग़जब की च्वाइस है मुख्य मंत्री जी।
लीजिये अब सभी डॉक्टर्स ने पूरे राजगढ़ जिले में काम करने से मना कर दिया है ।
(संदीप नाईक के वाल से)