गर्भवती महिला और नवजात शिशु के स्वास्थ हेतु मोबाईल क्लिनिक सेवा शुरू :


प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था द्वारा दिया गया था प्रस्ताव 


 प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था के श्री रामकिशन  ओझा इन्होने जानकारी देते हुए, विशद किया है की इस महामारी के दौरान गर्भवती महिला, नवजात शिशु और बुजुर्ग नागरिको को आवश्यकता नुसार वैद्यकीय सुविधाएं समय पर प्राप्त होना अनिवार्य है, और इसी का ध्यान रखते हुए, संस्था के माध्यम से पालक मंत्री महोदय से इस बाबत निवेदन दिया गया था।  श्री रामकिशन  ओझा इन्होने आगे बताया की पालक मंत्री श्री नितिन राउत इन्होने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए इस बाबत स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर दिए।  इस के उपरांत स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत ही आवश्यक कदम उठाये गए और संस्था के माध्यम से यह सेवा जरूरतमंद गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं को यह सुविधा संस्था द्वारा नियोजित तरीके  पहुंचने का कार्य सुचारु रूप से किया जा रहा है। संस्था द्वारा किये गए इस प्रयास को किये गए सहयोग के  लिए  प्रशासन की  श्री रामकिशन ओझा इन्होने सराहना की है , साथ ही संस्था के सचिव डॉ मुद्देशवर, 
श्री पंकज शाह ,श्री महेश किंगरानी, दिनेश आचार्य,श्री अनिल देशमुख CA हरीश भोनेजा पदाधिकारी यो का अविरत परिश्रम और इस आपदा की स्थिति में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।


नितीश कुलकर्णी