छिंदवाड़ा@ जिले के उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम खँसबाड़ा का बुजुर्ग किसान काफी दिनों से परेशान है।दबंग किसान ने इसका जीना हराम कर दिया है।आये दिन यह बुजुर्ग पर अत्याचार करने का क्रम जारी है।किसान चिंतामन चन्द्रवंसी की आखों के सामने बलपूर्वक उसके खेत पर लगा विशाल फलदार आम का वृक्ष पर चार लोगों ने कुल्हाड़ी चलाकर काट डाला।किसान के मना करने पर उसे भी काट डालने की धमकी दी ।जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी कँहरगाव में कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।पीड़ित किसान चिंतामन ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की कहानी बताई।उसके स्वयं के खेत मे लगा वर्षी पुराना आम का पेड़ है।जोहर साल फल देता है।जिसे दबंगई से रिंकू राय महेंद्र राय ओर दो अन्य लोगो ने ताबड़तोड़ तरीके से पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाकर काट डाला।रोकने के लिये बुजुर्ग गया तो उसे भी काटने की धमकी दी।भयभीत बुजुर्ग किसान यहाँ वहाँ मदद के लिए दौड़ा किसी ने उसकी मदद नही की। बुजुर्ग किसानके माथे पर परेशानी स्पष्ट ही झलक रही थी।हमने पूछ लिया दादा परेशान लग रहे हो,क्या परेसानी हैं।जब चिंतामन ने अपनी आप बीती बताई तो वास्तव में उसकी बात सच निकली।हमने उसका नाम पता लेकर उसके घर पहुंचे जहाँ खेत मे वह अपनी पत्नी के साथ अंधेरे में जीवनगुजार रहा।उसके घर पर लगी बिजली को भी इन्ही लोगो ने उखाड़ फेक दिया हैं।घर के सामने लगा विशाल आम का पेड़ उसकी आँखों के सामने काट डाला।जिससे वह वेहद मायूस हैं।वुजूर्ग चिंतामन का कहना हैं कि मेरी सुनवाई कहि नही हो रही है।जिला पुलिस अधीक्षक मोहदय से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पीड़ित किसान चिंतामन ने की है।
रिपोर्टरद्वारकावंशकार