छिंदवाड़ा कलेक्टर की शानदार पहल शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों को बच्चों से 2 माह की फीस नहीं वसूल करने के आदेश

छिंदवाड़ा कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति को देखते हुए शासकीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थान भी बंद है ऐसी स्थिति में छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा ने शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षण छात्र छात्राओं को राहत दिलाने का काम किया है अशासकीय शिक्षण संस्थान जिसमें सीबीएसई पाठ्यक्रम  वाले स्कूल भी शामिल है इन्हें यह निर्देशित किया है कि जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय कोई भी शिक्षण संस्थान छात्रों से मार्च एवं अप्रैल माह की फीस वसूल नहीं करेगा साथ ही अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि स्मार्ट क्लास के नाम पर वसूल की जाने वाली फीस भी नहीं ली जावे सभी शिक्षण संस्थानों को कड़ाई से इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि कोई भी शिक्षण संस्थान यदि मार्च एवं अप्रैल माह की फीस वसूल करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी यहां यह उल्लेखनीय है कि फीस के मुद्दे को लेकर छिंदवाड़ा कलेक्टर के साथ पत्रकारों की बैठक में भी पत्रकारों ने फीस माफ करने का सुझाव दिया था कलेक्टर छिंदवाड़ा के आदेश से छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों ने राहत की सांस ली है तथा छिंदवाड़ा कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा की इस पहल का जिले वासियों ने स्वागत किया