आप गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन आप चुप नहीं करा सकते हैं. यहां आपसे कोई नहीं डरता है"       (IAS कन्नन गोपीनाथन) 

"बहुत अच्छी कोशिश अमित शाह. आप गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन आप चुप नहीं करा सकते हैं. यहां आपसे कोई नहीं डरता है"       (IAS कन्नन गोपीनाथन) 


पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन पर गुजरात के राजकोट में धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने रामायण देखते हुए जावड़ेकर पर प्रशांत भूषण के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था।एफआईआर प्रशांत भूषण पर भी दर्ज हुआ है।कहने को तो यह सीधा मामला लगेगा कि किसी ने धार्मिक टिपण्णी करने पर थाने में शिकायत कर दिया।पर जब मामला गुजरात का हो तो आपका दिमाग कई सवाल पैदा कर देता है।एक हफ्ता पीछे चलते हैं।आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को  सरकार ने आज से एक हफ्ते पहले फिर से आईएएस की नौकरी ज्वाइन करने का न्योता दिया था।सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें फिर से ज्वाइन करने कहा था।आईएएस गोपीनाथन ने सरकार के इस प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वे फिर से कभी सेवा जॉइन नहीं करेंगे, लेकिन एक वालिंटियर के रूप में काम करना चाहेंगे।उनके शब्द थे ,"कोरोना-19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में तन, मन और धन से अपनी सभी सेवाओं का विस्तार करता हूं, यह कर्तव्य एक स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिक के रूप में होगा, किसी आईएएस अधिकारी के रूप में नहीं। मैं इस कठिन समय में सरकार के लिए स्वयंसेवक के तौर पर दादर एवं नागर हवेली और दमन-दीव में अपनी सेवा की पेशकश करता हूं लेकिन आईएएस में दोबारा शामिल नहीं होऊंगा।” लगता है सरकार को उनकी ये बातें चुभ गई।गृह मंत्रालय इससे पहले उन्हें आरोप पत्र थमा चुके हैं।अब दुनिया का कौन आदमी होगा जो नहीं कहेगा ये अमित शाह का काम नहीं है।जो लोग पूछ रहे हैं अमित शाह कैमरे पर क्यों नहीं आ रहें वे जान लें उनकी प्राथमिकता अब भी कोरोना से लड़ना नहीं है।कल मुम्बई में हुई प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े  की गिरफ्तारी हो,जामिया के छात्र मीरान और सफूरा की दिल्ली दंगो से तार जोड़ते हुए गिरफ्तारी हो अमित शाह अपनी हरकतों से कभी बाज़ नहीं आते।लेकिन आईएएस गोपीनाथन ने अमित शाह को कल शानदार जवाब दिया है।उन्होंने कहा,"बहुत अच्छी कोशिश अमित शाह ।आप गिरफ्तार कर सकते हैं। लेकिन आप चुप नहीं करा सकते हैं।यहां आपसे कोई नहीं डरता है। 
(Vikram Singh Chauhan)