किसी भाई ने सोशल मीडिया पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी की मटर छीलते हुए यह फोटो शेयर की है l देश जिस संकट से गुजर रहा है उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की विशेष भूमिका है l लेकिन वे यह भूमिका निभाते हुए कहीं दिखे नहीं l पिछले तीन माह में विभिन्न प्रदेशों से कोरोना संक्रमण की खबरें आनी शुरू हो गई थी l क्या आपने उनकी सक्रियता की कोई खबर पढ़ी ? क्या उन्होंने प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाकर संकट की साझा रणनीति बनाने की कोई कोशिश की ? क्या उन्होंने ने कोरोना से सुरक्षा की आवश्यक सामग्री ,टेस्ट किट व उपकरण अस्पतालों को उपलब्ध कराए ? क्या उन्होंने शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को कारगर और प्रभावी बनाने के लिए कोई प्रयास किये ?
अगर नहीं तो इतिहास उन्हें एक असफल स्वास्थ्य मंत्री और मटर छीलने वाले एक सद गृहस्थ के रुप में याद करेगा l
Gopal rathi