स्वास्थ्य मंत्री घर में बैठकर मटर छील रहा है

किसी भाई ने सोशल मीडिया पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी की मटर छीलते हुए यह फोटो शेयर की है l देश जिस संकट से गुजर रहा है उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की विशेष भूमिका है l लेकिन वे यह भूमिका निभाते हुए कहीं दिखे नहीं l पिछले तीन माह में  विभिन्न प्रदेशों से  कोरोना संक्रमण की खबरें आनी शुरू हो गई थी l क्या आपने उनकी सक्रियता की कोई खबर पढ़ी ?  क्या उन्होंने प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाकर संकट की साझा रणनीति बनाने की कोई कोशिश की ? क्या उन्होंने ने कोरोना से सुरक्षा की आवश्यक सामग्री ,टेस्ट किट व उपकरण अस्पतालों को उपलब्ध कराए ? क्या उन्होंने शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को कारगर और प्रभावी बनाने के लिए कोई प्रयास किये ?
अगर नहीं तो इतिहास उन्हें एक असफल स्वास्थ्य मंत्री और मटर छीलने वाले एक सद गृहस्थ के रुप में याद करेगा l


Gopal rathi