पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ दायर झूठे देशद्रोह के केस के खिलाफ राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तर पर लड़ेगी। आज यहां पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी एक बयान में पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने कहा है कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकद्दमा झूठ और राजनीति से प्रेरित है।
राज्य सचिवमंडल को पूर्ण विश्वास है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप गलत साबित होगा और वह आरोप मुक्त हो जायेंगे। बयान में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की केजरीवाल की सरकार ने अपने ही पूर्व के कथन को उलटते हुए कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस द्वारा देशद्रोह के झूठे आरोप के आधार पर मुकद्दमा चलाने की अनुमति दे दी है। यह स्मरणीय है कि एक साल पूर्व जब दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकद्दमा चलाने की अनुमति मांगी थी तो शुरू में ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि कन्हैया के खिलाफ यह देशद्रोह का मामला नहीं है। वीडियों के साथ छेड़छाड़ किया गया है। लेकिन आश्चर्य है कि एक साल के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पूर्व के कथन से पलट गये है।
राज्य सचिवमंडल की स्पष्ट समझ है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की सोच में आया परिवर्तन राजनीतिक दबाव के कारण है। पार्टी के राज्य सचिवमंडल की यह भी सोच है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार की स्टैंडिंग काउन्सिल से नहीं मिली है। हम इस सत्य को पता लगाकर जल्द सार्वजनिक करेंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कन्हैया कुमार को झूठे देशद्रोह के केस में फंसाने की कार्रवाई का सख्त विरोध करती है और अपनी सभी पार्टी इकाइयों एवं जनसंगठनों का आह्वान करती है कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों और अंचल मुख्यालयों में विरोध कार्यक्रम आयोजित करें।
Source-(लाइव इंडिया न्यूज18 )