संकट_काल

शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। निवेशकों,बीमा धारकों,म्यूच्यूअल फण्ड होल्डर्स का पैसा डूब रहा है।। बीसियों साल के इतिहास में पहली बार आधे घण्टे में 10 फीसदी की गिरावट शेयर बाजार में हुई है।
WHO कह रहा है कि अगर भारत में कोरोना फैला तो हालात बेकाबू हो जाएंगें।
लेकिन सरकार फिलहाल विधायकों को खरीदने में व्यस्त है।
दो रुपये का मॉस्क बाजार में 100 रुपये का बिक रहा है,,50 रुपये का सैनिटाइजर 500 का बिक रहा है,,नकली सैनिटाइजर बनाने वाली दर्जनों कम्पनियाँ रोज खुल रही हैं,,लेकिन सरकार अभी भी मप्र की सरकार गिराने में ज्यादा इंट्रेस्टेड है।
जहाँ एक ओर पूरा विश्व इस महामारी को गंभीरता से ले रहा है,वही हमारे यहाँ नेताओं द्वारा अभी भी रोड शो किये जा रहे हैं,,ये सोचे बगैर कि  जो हजारों की भीड़ वो इकट्ठा करवा रहे हैं,,उनमें अगर एक व्यक्ति भी कोरोना इन्फेक्टेड हुआ तो क्या होगा..?
इस वक़्त अगर देश में एक सेंसिबल सरकार होती तो हर प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों में रोक लगाती और कहती कि देश में इस समय आर्थिक और स्वास्थ्य इमरजेंसी है,,एक गंभीर "संकट-काल" है।सरकार बनाने या गिराने का काम हम बाद में करेंगें,,राज्यसभा चुनाव भी बाद में होंगें,,संसद में अन्य किसी राजनीतिक मसले पर चर्चा भी नहीं होगी,,फिलहाल हमारा एकमात्र ध्येय भारत को इस महामारी से बचाना होना चाहिए और शेयर बाजार को संबल प्रदान करना होना चाहिए।।
सरकार का वित्त विभाग इस समय कुछ नए ऐलान करके निवेशकों को राहत दे सकता था,डूबती हजारों कंपनियों को टैक्स राहत की घोषणा जैसा कुछ किया जा सकता था लेकिन वित्त मंत्री भी सो रही हैं।।
सरकार अगर ठीक होती तो मास्क,सैनिटाइजर पर हो रही कालाबाजारी पर कड़े दंड का प्रावधान करके कार्यवाही करती,,जनता को मुफ्त मास्क,सैनिटाइजर उपलब्ध कराती।।
अभी हम ये सोचकर चिंतित नहीं हैं कि चलो! हमारे प्रदेश में या शहर में कोई कोरोना का मरीज नहीं है,,या चलो शेयर मार्केट में हमारा पैसा नहीं है लेकिन आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि अगर देश के ग्रामीण इलाकों और गरीब बस्तियों तक कोरोना पहुँचा तो आधी आबादी को बचा नहीं पायेंगें हम! शेयर बाजार की अगर यही दशा रही तो बैंक,बीमा कम्पनियां सब के सब बर्बाद हो जाएंगें और आपका सारा पैसा कागज के टुकड़ों में बदल जायेगा।।
कुल मिलाकर हमारे पास सिर्फ और सिर्फ भगवान के सामने दंडवत होकर ये प्रार्थना करने के सिवाय कोई  चारा नहीं है कि प्रभु! हमारी और हमारे देश की रक्षा करना।। रक्षा करना प्रभु,, रक्षा करना...!!😢😢😢


✍️ DrDeepak Agrawal