कोरोना वायरस से जंग में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ का ऐतिहासिक फैसला,

स्पेन के सभी प्राइवेट अस्पतालों का किया राष्ट्रीयकरण किया.


आम जानता को राहत देने के लिए लाखों करोड़ों रूपये का आर्थिक सहायता का एलान किया !


चीन, इटली, स्पेन, इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा की सरकारों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक से बढ़कर एक राहत सहायता का एलान कर दिया है,


फ्री स्वास्थ्य सेवा, व्यापारी नौकरिधारक और मजदूरों को आर्थिक सहायता दी कई माह का राशन दिया गया, बिजली के बिल माफ़, स्कूली शिक्षा की फी माफ़ कर दी, टैक्स में छूट और कई तरह की जनकल्याण योजनाओं का एलान किया !


भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बस जनता कर्फ्यू की आशा कर सकते हैं । ये मूर्ति बनाने में अरबों रुपए खर्च कर सकते हैं कांग्रेस के विधायक खरीदने में  खर्च कर सकते हैं कॉर्पोरेट को अरबो रूपये का सहायता दे सकते हैं। 


बिहार की स्थिति तो और ख़राब है पंचायत में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड अस्पताल, सदर अस्पताल सबका हाल बेहाल है जहां न पर्याप्त डॉक्टर है, न दवाई न चिकित्सा के उपकरण। ऊपर से डॉक्टर बनना भी इतना मंहगा हो गया कि आम लोग बस सपना देख सकते हैं अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने का। 


स्वास्थ्य का सवाल मानव जीवन का प्रथम सवाल है जबतक इसपर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से और ईमानदारी से काम नहीं होगा तबतक स्वस्थ्य समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।


नवीन कुमार