भारत को दक्षिण कोरिया के मॉडल से सीखना चाहिए

भारत को दक्षिण कोरिया के मॉडल से सीखना चाहिए, उन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस का सामना किया है उन्होंने 50 से अधिक केंद्रों पर 300000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया और आप जानते है कि उन्होंने यह सब बिना किसी बड़े लॉक डाउन के किया . आप जानना चाहते है उन्होंने यह कैसे किया ???


सबसे पहले उन्होंने लोगों मोबाइल लोकेशन और पर्सनल डाटा  से लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली फिर आर्टिफिशियल इंटलीजेंस से संदिग्धों की पहचान की और फिर उन्हे  टेस्ट सेंटर सरकारी गाड़ी से ले जाया गया और गाड़ी में ही उनका 5 मिनिट में टेस्ट हो जाता है और एसएमएस द्वारा अगले दिन आप को रिजल्ट पता चल जाता है और सबसे बड़ी बात यह सब मुफ़्त ही हो रहा है 


कोरिया को पता था जितना ज्यादा टेस्ट होंगे उतने ज्यादा  पॉजिटिव केस को पहचान कर आइसोलेट किया जा सकता है और कोरोना को  रोका जा सकता है उन्होंने अपने देश मे खुद की तेजी से टेस्ट करने वाली किट बनाई और ज्यादा से ज्यादा लोगो को मुफ्त में उपलब्ध कराई और उसके साथ मे डिजिटल डाटा सिस्टम बनाया ताकि लोग अपने टेस्ट रिज़ल्ट उसमें डाल सके और सरकार उसका विश्लेषण करके कोरोना को रोकने के लिए साधनों का सदुपयोग कर सके 


भारत सरकार दो महीने से सो रही थी कोई तैयारी नही कर रही थी  इसलिए 3 दिन पहले मुझे खुद मोदी जी से कहना पड़ा कि नेशनल लॉक डाउन कर दे क्योकि अब कोई रास्ता नही बचा था मैं फिर कह रहा हूं मोदी जी जब तक हम  डाटा को सही ढंग से उपयोग नही करेंगे तब तक कोरोना को टाटा नही कर पाएंगे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दे 🙏      


          अपूर्व भारद्वाज