विलियम गोल्डिंग( 1911- 1993) ,इंग्लैंड के प्रसिद्ध कथाकार ,कवि और साहित्यकार हुए। उन्होंने महिलाओं के बारे में जो टिप्पणी की ,वैसे टिप्पणी आपने आज तक नहीं सुनी- पढ़ी होगी।
ऐसी महिलाएं जो समझती हैं कि वे पुरुषो के बराबर है ,मेरी समझ से वेवकूफ है।
वे सदा से पुरुषों से श्रेष्ठ हैं और रही हैं।
पुरुष महिला को जो कुछ भी दें वह उंसको बढ़ा (विस्तार ) देगी।
पुरुष उसको स्पर्म देगा तो वह उंसको बच्चा बना देगी।
पुरुष मकान देगा तो वह उंसको घर बना देगी।
पुरुष उसे किराने का सामान दोगे तो वह उसका खाना बना देगी ।
पुरुष मुस्कुराहट देगा तो वह अपना दिल दे देगी।
जो दोगे उंसको वह कई गुना कर देगी ,बडा कर देगी।
इसलिये आप जब भी उसपर कीचड़ उछालो तब उसके बदले क्विंटलों गंदगी वापस लेने के लिए भी तैयार रहो।
by - Rajkumar Sinha