अमान परिवर्तन ब्राडगेज कार्य मे हो रहे बिलम्ब एवं नागपुर रेलवे स्टेशन तक रेल सुविधा उपलब्ध कराने रेल संघर्ष समिति ने चेतावनी ज्ञापन सौंपा


छिंदवाड़ा -विगत लंबे समय से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छिंदवाड़ा नागपुर अमान परिवर्तन ब्रॉडगेज के कार्य में रेलवे द्वारा अनावश्यक और अत्यधिक विलंब किया जा रहा है साथ ही बार-बार सीआरआर एस हेतु तिथि निर्धारित की जाकर उसे बार-बार बढ़ाया जा रहा है जिससे अमान परिवर्तन ब्रॉडगेज कार्य में विलंब हो रहा है ऐसी परिस्थिति में आम जनता में भारी जनाक्रोश व्याप्त है इस संबंध में सर्वदलीय रेल यात्री संघर्ष समिति ने छिंदवाड़ा नागपुर आमान परिवर्तन ब्रॉडगेज के कार्य में अनावश्यक और अत्यधिक विलंब होने की जांच करा कर आम जनता को तत्काल रेल सुविधा उपलब्ध कराने और छिंदवाड़ा से सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन तक रेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ,मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, स्टेशन मैनेजर छिंदवाड़ा के माध्यम से सौंपा इस आशय की जानकारी देते हुए सर्वदलीय रेलयात्री संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी डी के प्रजापति ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यह लगातार प्रचारित किया जा रहा है कि छिंदवाड़ा नागपुर रेल मार्ग से सीधे छिंदवाड़ा से नागपुर रेलवे स्टेशन तक रेल सुविधा उपलब्ध कराई जा कर छिंदवाड़ा से इतवारी रेलवे स्टेशन तक ही रेल सुविधा उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है जो कि आम जनता के लिए न केवल सुविधाजनक है बल्कि कष्टदायक भी है क्योंकि छिंदवाड़ा एवं आसपास के जिलों के रेलयात्री पूरे देश से यात्रा कर नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं जहां से सीधे छिंदवाड़ा के लिए कोई रेल सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें अनावश्यक रूप से अन्य साधनों से इतवारी रेलवे स्टेशन जाने के लिए परेशान होना पड़ेगा तथा छिंदवाड़ा से नागपुर रेलवे स्टेशन जाते समय इतवारी रेलवे स्टेशन पर उतरने पर उन्हें अन्य साधनों से नागपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और रेल यात्रियों को भारी कष्टों का सामना करना पड़ेगा इस कारण जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है और रेलयात्री समिति ने यह मांग की है कि छिंदवाड़ा नागपुर परिवर्तन ब्रॉडगेज के कार्य में जो अनावश्यक विलंब या जा रहा है इसकी जांच करवाई जा कर आम जनता को तत्काल रेल सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही छिंदवाड़ा से सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन तक रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जावे अन्यथा सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति आम जनमानस की समस्याओं के निदान के लिए जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी और जिससे बिगड़ने वाली कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी रेल प्रशासन की ही होगी 17 मार्च 2020 को रेलयात्री संघर्ष समिति के संयोजक मुजम्मिल वीर सिंह राजपूत शेख हारून सुरेंद्र चौरसिया जगदीश बत्रा एवं एन एल घई उपस्थित थे


 


  डी के प्रजापति